नरसिंगपुर : international cyber thug gang : ऑनलाइन तरीके से लॉटरी का लालच देकर ओटीपी और क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करने में नरसिंहपुर के गोटेगांव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ठग गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अब तक लगभग 6 करोड़ की साइबर ठगी के बारे पुलिस को जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट आई सामने, इस दिन खाते में आ सकती है राशि
international cyber thug gang : नरसिंहपुर एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह है जो साइबर ठगी को अंजाम दिया करता था और देशभर में इनके सदस्य इस ग्रुप में साइबर क्राइम को अंजाम देते थे। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भोले भाले लोगों को साइबर ठगी के इस खेल में शामिल करते थे और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें साइबर ठगी करने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी।
पुलिस को अब तक लगभग 7 से 8000 साइबर क्राइम के मामले में आरोपियों की जानकारी मिली है जिनका नेटवर्क मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य राज्यों के साथ-साथ कनाडा थाईलैंड सहित कई राष्ट्रों में फैला हुआ है। आरोपित के पास से एक KIA गाड़ी भी बरामद हुई है। साथ ही कई एटीएम सिम कार्ड और 2 लाख 82 हजार की राशि को सीज किया गया है।
international cyber thug gang : पुलिस को नरसिंहपुर जिले में लगभग 35 बैंक खातों के बारे में अब तक जानकारी मिली है जो फर्जी तरीके से नरसिंहपुर के स्थानीय लोगों के नाम पर या तो उन्हें लालच देकर या फिर धोखे से खुलवाए गए है। इन खातों में पूरे देश से की जा रही ऑनलाइन ठगी का ट्रांजैक्शन किया जाता था और फिर एटीएम के माध्यम से उन राशियों को निकाल लिया जाता था। जो हवाला के जरिए कई राज्यों तक पहुंचता था। नरसिंहपुर पुलिस के मुताबिक अभी जो सफलता गोटेगांव पुलिस को मिली है वह प्रारंभिक है और लगभग 7000 लोगों की पहचान की गई है जिनसे कई करोड़ों के फर्जी लेनदेन और ऑनलाइन साइबर ठगी के खुलासे आने वाले दिनों में होंगे।