A young man who went to bathe at Khadai Ghat died after getting trapped in a pit
नरसिंहपुर। जिले के झांसी घाट रेट खदान से लगे खड़ई घाट पर नहाने गए एक युवक की गड्ढे में फस जाने से मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। मौत की वजह अवैध उत्खनन बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस घाट से दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन होता है और तो और कई बार प्रशासन को भी की सूचना दी गई है, लेकिन दबंग रेत माफियाओं के प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
इस पखवाड़े में यह तीसरी घटना है अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पंचनामा कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम को भी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन वह भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से तैयार नहीं हुए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें