Narsinghpur Gangrape Case / Image Source : IBC24 /FILE
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। मुगवानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 8 दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बनाया है। इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं अभी भी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुगवानी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक महीने पहले की है। Narsinghpur News पीड़ित किशोरी और एक नाबालिग किशोर मुगवानी क्षेत्र में घूमने गए हुए थे, जहाँ माछा नदी के पास कुछ युवकों ने इन्हें पहले रोका और फिर भय दिखाकर जंगल ले गए। वहाँ तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जबकि बाकी युवक इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना का वीडियो भी बनाया।
इस पूरी गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग लड़की और उसके साथ मौजूद लड़के को वीडियो के जरिए इस कदर डराया कि वे पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। Madhya Pradesh News यह वीडियो बाद में किशोरी के परिजनों तक पहुँच गया। जैसे ही परिजनों को इस पूरे मामले के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत गोटेगांव के मुगवानी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज 24 घंटे के अंदर गैंगरेप में शामिल सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इस पूरी घटना में शामिल एक युवक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।