Narsinghpur news: गोलियों की आवाज से दहल उठा नरसिंहपुर..! तीन लोग गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में फैली सनसनी

गोलियों की आवाज से दहल उठा नरसिंहपुर..! तीन लोग गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में फैली सनसनी Narsinghpur was shaken by the sound of bullets

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 01:21 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 01:29 PM IST
Narsinghpur was shaken by the sound of bullets

Narsinghpur was shaken by the sound of bullets

नरसिंहपुर। जिले में एक बार फिर देर रात्रि दनादन गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई और गोली कांड में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है, जहां से घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

Read More: बेखौफ बदमाशों की रंगदारी ..! जिला अस्पताल में चिकित्सकों और मरीजों के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामजी पटेल नामक युवक ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया को गोली चलाई चली घायलों में बड़ी सिमरी के तीन युवक प्रहलाद पटेल, रवि पटेल, नीरज पटेल घायल हुए हैं, वही घटना के बाद एसडीओपी परसोत्तम मरावी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोटेगांव थाने से ग्राम सिमरी के लिए फोर्स रवाना की गई ताकि तनाव की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें