इंदौर के निकट नासिक जा रही बस में लगी आग, दो घायल

इंदौर के निकट नासिक जा रही बस में लगी आग, दो घायल

इंदौर के निकट नासिक जा रही बस में लगी आग, दो घायल
Modified Date: July 20, 2025 / 11:37 pm IST
Published Date: July 20, 2025 11:37 pm IST

इंदौर, 20 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के निकट आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम एक निजी बस के कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से उसमें आग लग गई जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वातानुकूलित बस 30 से 35 यात्रियों को लेकर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नासिक जा रही थी।

किशनगंज पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राजू सिंह चौहान ने मौके से बताया कि बस चालक और एक महिला यात्री को चोटें आई हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हमें रात करीब आठ बजे दमकल विभाग से फोन आया। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।’

उन्होंने कहा कि आग लगने से पहले बस एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद लोग उसमें से बाहर निकलने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया गया और फिर रास्ते को वाहनों के सुगम परिचालन के लिए साफ कर दिया गया।

भाषा ब्रजेन्द्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में