Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एक्शन मोड में राष्ट्रीय मानवाधिकार, राज्य सरकार को भेजा नोटिस
Harda Blast News : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एक्शन मोड में राष्ट्रीय मानवाधिकार, राज्य सरकार को भेजा नोटिस
भोपाल: Harda Blast News मध्यप्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में एक और घायल मासूम की मौत हो गई है। इलाज के दौरान 8 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया रहा है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद उछले पत्थर से मासूम भी चपेट में आ गया था। जिसके बाद भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद हरदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
Harda Blast News वहीं दूसरी ओर इस कांड को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। अयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से जवाब मांगा है। साथ ही पटाखा फैक्ट्री में मौत और घायलों की जानकारी मांगी है।
Read More: पेड़ के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, युवक ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। जिसके बाद आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि घटना हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री मंगलवार को एक भीषण विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग की चपेट में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद कई लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

Facebook



