झीरम नक्सली हमले की 9वीं बरसी पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, यहां के तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, संग्राहकों में भारी दहशत
Naxalites terror : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के झीरम नक्सली हमले की 9वीं बरसी पर आज फिर आतंक मचाया है। तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया।
Naxalites terror : बालाघाट। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के झीरम नक्सली हमले की 9वीं बरसी पर आज फिर आतंक मचाया है। नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने पाथरी पुलिस चौकी के नव्ही-जालदा मार्ग के पास आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Naxalites terror : बता दें कि 2 दिन पहले ही नक्सलियों ने बिलालकसा में तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाई थी। नक्सलियों की इस हरकत से लोगों में दहशत देखी जा रही है।

Facebook



