Neemuch News : सड़क पर उतरे नर्सिंग छात्र-छात्राएं, किया चक्का जाम, जमकर की नारेबाजी

Students strike in Neemuch: नर्सिंग छात्र छात्राएं अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शोरूम चौराहे पर कर रहे है।

Neemuch News : सड़क पर उतरे नर्सिंग छात्र-छात्राएं, किया चक्का जाम, जमकर की नारेबाजी

Students strike in Neemuch

Modified Date: August 23, 2023 / 09:55 pm IST
Published Date: August 23, 2023 9:55 pm IST

Students strike in Neemuch : नीमच। नर्सिंग छात्र छात्राएं अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शोरूम चौराहे पर कर रहे है। इसी कड़ी में आज नर्सिंग विद्यार्थियों ने शहर के शो रूम चौराहा पर चक्का जामकर दिया। इसके मनासा और और चित्तौड़गढ़ जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरसल नर्सिंग विद्यार्थी विगत 3 वर्षों से नर्सिंग विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने से नाराज है।

read more : Chandrayaan-3 Successful Landing : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर वैज्ञानिकों के लिए कही ये बात 

Students strike in Neemuch : उनका कहना है की परीक्षाएं नहीं होने से उनका भविष्य अंधकार में डूब गया है। ना तो वह किसी अन्य विषय की पढ़ाई कर पा रहे हैं, ना ही आगे और किसी तरह का कोर्स कर पा रहे हैं। परीक्षा नहीं होने की वजह से उनका समय बर्बाद हो रहा है। 3 वर्ष का कोर्स 6 से 7 वर्ष का हो गया है। वे मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से परेशान हो रहे हैं। नर्सिंग विद्यार्थियों की मांग है कि शासन जल्द से जल्द परीक्षाए आयोजित की जाये। इन 3 सालो में हुए उनके नुकसान की भरपाई की जाये।

 ⁠

read more : Poonam Pandey Sexy New Video : पूनम पांडेय का नया बोल्ड वीडियो हुआ वायरल, फैंस की उड़ी नींद 

वहीं नीमच के शोरुम चौराहा पर आज बड़ी संख्या में विभिन्न नर्सिंग विद्यालय के विद्यार्थीयों ने चक्का जाम कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नीमच कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा और एसडीम ममता खेड़े सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया। विद्यार्थियों की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उन्हें आश्वस्त करे। इस मामले में ठोस कार्रवाई करेंगे तो वह अपना यह विरोध बंद कर देंगे। वहीं अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को कलेक्टर से शाम 6:00 बजे मुलाकात का आश्वासन देने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

 

(नीमच से IBC24 विजित राव महादिक की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years