Reported By: Ravi Raikwar
,Neemuch News Today: भाई ने जिंदा बहन का कर दिया अंतिम संस्कार / Image Source: IBC24
राकेश राठौर, नीमच: Neemuch News Today देश ही नहीं दुनियाभर में इन दिनों प्रेम विवाह का चलन तेजी से बढ़ने लगा है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां प्रेम विवाह को लेकर विरोध का सामना करना पड़ता है। भारत के भी कई राज्य हैं, जहां प्रेम विवाह करने वाले कपल को सामाजिक बहिस्कार का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो नवदंपति की हत्या किए जाने की भी खबरें सामने आ चुकी है। लव मैरिज से जुड़ा ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नीमच से सामने आया है, जहां युवती के भाई ने जिंदा बहन का अंतिम संस्कार कर दिया, साथ ही रिश्तेदारों को बुलाकर मृत्युभोज भी कराया।
Neemuch News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला बघाना का है, जहां भाई ने बहन के भाग जाने और लव मैरिज से नाराज होकर उसे मृत मान लिया। यही नहीं भाई और परिवारजनों ने बहन का अंतिम क्रियाकर्म तक कर डाला और समाज को बारहवें का खाना भी खिला दिया। बताया गया कि 13 मई को जब पुलिस लड़की को ढूंढकर लाई तो उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इस बात से आहत भाई ने बहन के नाम का शाौक संदेश लिखवाया और उसे रिश्तेदारों के यहां भेजकर बारहवें के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
बहन के इस फैसले और पुलिस के फरमान से नाराज भाई व परिजनों ने बहन को हमेशा के लिए त्यागने का फैसला किया। उन्होंने बेटी के नाम की शोक संदेश बनवाया और उसमें लिखा ”अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि स्व. अमरसिंह तौर की सुपुत्री, विक्रम, चेतन, एवं अंकित की छोटी बहन कल्पना यादव का असामयिक निधन दिनांक 25/04/2025 को हो गया, जिसकी बाहरवीं की धूप ध्यान की रस्म दिनांक 14/05/2025 बुधवार को हमारे निजनिवास पठारी यादव मोहल्ला पर सम्पन्न होगी” हमारे लिए मर चुकी है बहन- लड़की के भाई विक्रम ने बताया कि परिवार वालों ने बहन की तस्वीर पर माला चढ़ाकर विधिवत अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बहन के अन्य रिश्तेदार भी वहां मौजूद रहे। सभी ने कहा कि यह लड़की हमारे लिए मर चुकी है। उसकी गोरनी का कार्यक्रम रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है। अब वह हमारे लिए जीवित नहीं है। शहरवासी परिवार के इस कदम से हैरान हैं।