Neemuch News Today: भाई ने जिंदा बहन का ​कर​ दिया अंतिम संस्कार, रिश्तेदारों को बुलाकर कराया मृत्युभोज, जानिए क्यों किया ऐसा

Neemuch News Today: भाई ने जिंदा बहन का ​कर​ दिया अंतिम संस्कार, रिश्तेदारों को बुलाकर कराया मृत्युभोज, जानिए क्यों किया ऐसा

Neemuch News Today: भाई ने जिंदा बहन का ​कर​ दिया अंतिम संस्कार / Image Source: IBC24

Modified Date: May 15, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: May 15, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेम विवाह का विरोध
  • गोरनी प्रथा का उपयोग
  • सामाजिक बहिष्कार

राकेश राठौर, नीमच: Neemuch News Today देश ही नहीं दुनियाभर में इन दिनों प्रेम विवाह का चलन तेजी से बढ़ने लगा है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां प्रेम विवाह को लेकर विरोध का सामना करना पड़ता है। भारत के भी कई राज्य हैं, जहां प्रेम विवाह करने वाले कपल को सामाजिक बहिस्कार का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो नवदंपति की हत्या किए जाने की भी खबरें सामने आ चुकी है। लव मैरिज से जुड़ा ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नीमच से सामने आया है, जहां युवती के भाई ने जिंदा बहन का अंतिम संस्कार कर दिया, साथ ही रिश्तेदारों को बुलाकर मृत्युभोज भी कराया।

Read More: Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला

Neemuch News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला बघाना का है, जहां भाई ने बहन के भाग जाने और लव मैरिज से नाराज होकर उसे मृत मान लिया। यही नहीं भाई और परिवारजनों ने बहन का अंतिम क्रियाकर्म तक कर डाला और समाज को बारहवें का खाना भी खिला दिया। बताया गया कि 13 मई को जब पुलिस लड़की को ढूंढकर लाई तो उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इस बात से आहत भाई ने बहन के नाम का शाौक संदेश लिखवाया और उसे रिश्‍तेदारों के यहां भेजकर बारहवें के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

 ⁠

परिवार ने हमेशा के लिए छोड़ने का लिया फैसला

बहन के इस फैसले और पुलिस के फरमान से नाराज भाई व परिजनों ने बहन को हमेशा के लिए त्यागने का फैसला किया। उन्होंने बेटी के नाम की शोक संदेश बनवाया और उसमें लिखा ”अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि स्व. अमरसिंह तौर की सुपुत्री, विक्रम, चेतन, एवं अंकित की छोटी बहन कल्पना यादव का असामयिक निधन दिनांक 25/04/2025 को हो गया, जिसकी बाहरवीं की धूप ध्यान की रस्म दिनांक 14/05/2025 बुधवार को हमारे निजनिवास पठारी यादव मोहल्ला पर सम्पन्न होगी” हमारे लिए मर चुकी है बहन- लड़की के भाई विक्रम ने बताया कि परिवार वालों ने बहन की तस्वीर पर माला चढ़ाकर विधिवत अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बहन के अन्‍य रिश्‍तेदार भी वहां मौजूद रहे। सभी ने कहा कि यह लड़की हमारे लिए मर चुकी है। उसकी गोरनी का कार्यक्रम रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है। अब वह हमारे लिए जीवित नहीं है। शहरवासी परिवार के इस कदम से हैरान हैं।

Read More: Supreme Court on Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी से नाराज SC ने लगाई BJP नेता की क्लास.. कहा ”मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो?’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"