CRPF 85th Foundation Day: आज ही के दिन की गई थी ‘क्राउन रिप्रेजेंटिव पुलिस’ की स्थापना.. सरदार पटेल ने कर दिया ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स’..
गृह मंत्री के बयान से साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है।
CRPF Full History & Information in Hindi || Image- ibc24 News File
- 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
- CRPF और कोबरा यूनिट को मिशन में दी गई अहम जिम्मेदारी।
- नीमच में स्थापना दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
CRPF Full History & Information in Hindi: नीमच: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए। उन्होंने यह घोषणा मध्यप्रदेश के नीमच में आयोजित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान की।
CRPF 85th Foundation Day in Neemuch
कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में सीआरपीएफ और विशेष रूप से इसकी कोबरा यूनिट की भूमिका सबसे अहम होगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना है, और सीआरपीएफ इस मिशन की अगुवाई कर रही है।”
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
CRPF Full History & Information in Hindi: समारोह की शुरुआत में अमित शाह ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ की औपचारिक परेड की समीक्षा की और सलामी ली। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।
अनुच्छेद 370 का भी जिक्र
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि CRPF ने कश्मीर में शांति बनाए रखने और चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई है।
नीमच का ऐतिहासिक महत्व
गौरतलब है कि नीमच को सीआरपीएफ की जन्मस्थली माना जाता है। यहां 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे बाद में 28 दिसंबर 1949 को भारत सरकार द्वारा ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ नाम दिया गया। वर्ष 1950 में, तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को औपचारिक रूप से ध्वज सौंपा था। इस तरह सीआरपीएफ हर साल 19 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाती है।
CRPF Full History & Information in Hindi: गृह मंत्री के बयान से साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है।
#WATCH | Madhya Pradesh | Union Home Minister Amit Shah inspects the parade contingent at the 86th Central Reserve Police Force Day Celebration in Neemuch. pic.twitter.com/3VAmsWCZ9e
— ANI (@ANI) April 17, 2025

Facebook



