Neemuch Crime News: अकेली बहनों के साथ घर में घुसकर हैवानियत, फिर भाग निकला दरिंदा, लेकिन थाने में पुलिस ने किया शर्मनाक काम… अब पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

Neemuch Crime News: अकेली बहनों के साथ घर में घुसकर हैवानियत, फिर भाग निकला दरिंदा, लेकिन थाने में पुलिस ने किया शर्मनाक काम... अब पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

  • Reported By: Rakesh Rathore

    ,
  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 04:11 PM IST

Neemuch Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़
  • विरोध करने पर मारपीट
  • पुलिस पर आवेदन में हेरफेर का आरोप

नीमच: Neemuch Crime News:  सिटी थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक युवती ने अपने पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। सोमवार रात हुई इस घटना के समय पीड़िता और उसकी छोटी बहन घर पर अकेली थीं। युवती का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचे तो संबंधित पुलिस अधिकारी ने उनकी बताई हुई घटना को नज़रअंदाज़ कर अपनी मर्ज़ी से आवेदन तैयार किया और हस्ताक्षर करवा लिए। आरोप है कि आवेदन फाड़कर नया बयान भी लिखवाया गया। इसी कारण पीड़िता ने पुलिस अधिकारी पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

अकेली पाकर पड़ोसी ने किया हमला (Neemuch molestation case)

ग्रामीण क्षेत्र निवासी युवती ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी छोटी बहन के साथ घर के अंदर खाना बना रही थी। उनके माता-पिता एक पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गए थे। इसी दौरान पड़ोसी गोविंद बंजारा मौका पाकर घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब दोनों बहनों ने विरोध किया, तो गोविंद ने मारपीट की। दोनों के जोर से चिल्लाने पर आरोपी वहाँ से भाग गया। घटना के बाद मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना के बाद डरी-सहमी युवती ने अपने परिजन को फोन कर जानकारी दी। परिजनों की मदद से 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। युवती के अनुसार, पुलिस गाड़ी लगभग एक घंटे बाद पहुँची, लेकिन यह कहकर लौट गई कि वे थाने आकर शिकायत दर्ज कराएँ।

पुलिस अधिकारी पर मनमानी का आरोप (Neemuch girl harassment)

Neemuch Crime News:  रात करीब 10 बजे युवती अपनी माँ, पड़ोसियों और एक संबंधी के साथ थाने पहुँची। युवती ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी दयाल हाड़ा ने माँ और दोनों बहनों को कमरे में बुला लिया और बाकी लोगों को बाहर रहने को कहा। युवती ने पिता से बात कराने का अनुरोध किया, लेकिन अधिकारी ने मना कर दिया। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने उनकी पूरी बात सुनने के बावजूद वास्तविक घटना को एफआईआर में शामिल नहीं किया। उन्होंने अपनी मर्ज़ी से आवेदन बनाया और उस पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाहर आकर जब युवती ने आवेदन पढ़ा, तो उसमें घटना का विवरण पूरी तरह बदल हुआ था। आपत्ति जताने पर भी अधिकारी ने बात नहीं सुनी और उन्हें घर भेज दिया।

कार्रवाई जारी, पुलिस टीम आरोपी की तलाश में (Madhya Pradesh crime news)

Neemuch Crime News:  अगले दिन सुबह युवती को स्थानीय चौकी बुलाया गया, जहाँ उसके बयान लिए गए। पीड़िता का आरोप है कि रात में लिखा गया आवेदन फाड़ दिया गया और नया आवेदन तैयार कर फिर से हस्ताक्षर करवाए गए, जो असल घटना से मेल नहीं खाता। इससे उसे पुलिस की नीयत पर शक हुआ। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी की माँ उन्हें धमका रही थी। वह कह रही थी कि पुलिस अधिकारी उसके पति के दोस्त हैं और वही कार्रवाई होगी जो वे चाहेंगे। उसने जातिसूचक शब्द भी कहे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने एसपी से आरोपी और संबंधित पुलिस अधिकारी दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के अनुसार, मामला संज्ञान में आते ही युवती और उसके माता-पिता को थाने बुलाया गया है। युवती के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी की तलाश में टीमें भेज दी गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। आवेदन में किसने और किस तरह की हेरफेर की, इसकी भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें

“नीमच छेड़छाड़ केस क्या है?”

यह मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, जहाँ एक युवती ने अपने पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज कराते समय पुलिस अधिकारी द्वारा बयान बदलने का आरोप भी लगाया गया है।

“नीमच पुलिस अधिकारी पर मनमानी का आरोप क्यों लगा?”

पीड़िता का आरोप है कि एफआईआर लिखते समय संबंधित अधिकारी ने घटना का असली विवरण शामिल नहीं किया, आवेदन फाड़कर नया लिखा और अपनी मर्ज़ी से बयान तैयार कराया।

“नीमच छेड़छाड़ मामले में अभी क्या कार्रवाई चल रही है?”

थाना प्रभारी के अनुसार, युवती का बयान दर्ज किया जा रहा है, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है, और आवेदन में हुई संभावित हेरफेर की जांच भी शुरू हो चुकी है।