Jabalpur Crime News: कुख्यात बदमाश की सरेआम हत्या, 5 लोगों ने घेरकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
कुख्यात बदमाश की सरेआम हत्या, 5 लोगों ने घेरकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, Notorious criminal murdered in public, 5 people surrounded him and killed him with sharp weapons
Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo
जबलपुरः Jabalpur Crime News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रुपेंद्र साहू नाम के एक कुख्यात बदमाश की हत्या कर दी गई। बदमाश अपनी कार से खमरिया के रिठौरी गांव से गुज़र रहा था, तभी 5 आरोपियों ने कार को घेरकर उस पर हमला किया और धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। हमलावरों में शामिल देवा रजक नाम का एक आरोपी भी गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
Read More : Patiala news: क्लब में म्यूजिक बंद करने को लेकर हुई बहस, युवक ने बाउंसर को गोली मारी
Jabalpur Crime News: मिली जानकारी रुपेंद्र साहू नाम के जिस बदमाश की हत्या की गई वो आदतन अपराधी था और उस पर लूट, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे 28 मामले दर्ज थे। मृतक ने हाल ही में अवैध वसूली के लिए अपने गुर्गों से, खमरिया स्थित शराब दुकान पर फायरिंग भी करवाई थी, जिसमें वो फरार था। बताया जा रहा है कि मृतक ने पिछले साल रिठौरी गांव के रहने वाले लक्ष्मण बंजारा के साथ मारपीट की थी जिसके बाद पीड़ित और उसके साथी मृतक से बदला लेने की फिराक में थे।
Read More : Mumbai News: जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 95 लोग घायल
इसी पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने रिठौरी गांव से गुज़र रहे मृतक रुपेंद्र साहू पर धारदार हथियारों से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल खमरिया थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Facebook



