अब हर महीने की 5 तारीख को आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

ladli behna yojana money : वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों के खातों में पैसा आते ही कांग्रेसियों के सीने में सांप लोटते हैं। अब 10 नहीं हर माह की 5 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में पैसा आएगा।

अब हर महीने की 5 तारीख को आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

ladli behna yojna

Modified Date: April 2, 2024 / 09:37 pm IST
Published Date: April 2, 2024 9:36 pm IST

ladli behna yojana money : जबलपुर। BJP के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में CM डॉ मोहन यादव ने कहा कि BJP में एक कार्यकर्ता किस ऊंचाई तक पहुंच सकता है इसके प्रतीक जेपी नड्डा हैं। सीएम ने कहा कि जबलपुर की धरती से हमने पहली कैबिनेट बैठक की। आने वाले लोकसभा चुनाव में जबलपुर से मोदी के परिवार की ताकत दिखानी है।

वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों के खातों में पैसा आते ही कांग्रेसियों के सीने में सांप लोटते हैं। अब 10 नहीं हर माह की 5 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में पैसा आएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर राज्य सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि लेकर जाएं।

read more; लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

 ⁠

बता दें कि महाकोशल से चुनावी अभियान का आगाज़ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को जीत का कॉन्फिडेंस दिखाया है। आज जबलपुर में पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आम चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। बस कार्यकर्ताओं को जीत का अंतर बढ़ाने की जिम्मेदारी उठानी है। नड्डा ने कार्यकर्ताओं से ये वादा लिया कि वो हर बूथ के हर घर तक जाएंगे और लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर उनके वोट भाजपा के पक्ष में डलवाएंगे।

read more: Fastest Satta Matka 143: ये लकी नंबर रातोंरात चमका देगी आपकी किस्मत, जानें किस फॉर्मूले से होंगे मालामाल

जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्तांओं को शासकीय योजनाओं के हर हितग्राही से घर पर जाकर मिलने का मंत्र दिया और उनके वोट के जरिए भाजपा को और मजबूत बनाने की अपील की। नड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षी दलों पर तंज कसा और कहा कि सिर्फ भाजपा सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है । जिसने दशकों पहले किए धारा 370 हटाने और राममंदिर बनाने जैसे वादे पूरे करके दिखा दिए। नड्डा ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को आम चुनाव में जीत नहीं, बड़े अंतर से जीत का लक्ष्य देकर जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com