NSUI Protest News : राजधानी में NSUI का विरोध प्रदर्शन..! पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल, छोड़े आंसू गैस के गोले

NSUI Protest News : अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी भोपाले में जमकर प्रदर्शन किया।

NSUI Protest News : राजधानी में NSUI का विरोध प्रदर्शन..! पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल, छोड़े आंसू गैस के गोले

NSUI Protest News

Modified Date: July 15, 2024 / 05:18 pm IST
Published Date: July 15, 2024 5:18 pm IST

भोपाल। NSUI Protest News : भोपाल में नर्सिंग घोटाले, नीट पेपर लीक समेत अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी भोपाले में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय में सभा के बाद सीएम हाउस घेरने निकले कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों को रेडक्रास हॉस्पिटल चौराहे के बीच 100 मीटर के दायरे में थ्री लेयर बेरीकेडिंग कर रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

read more : Disorder in Girls Hostel : खुले परिसर में नहाने को मजबूर छात्राएं..! आवारा लड़के करते हैं हूटिंग, ऐसी हैं जिले में हॉस्टल की व्यवस्थाएं 

NSUI Protest News : बावजूद इसके कांग्रेस नेता और एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर धरना देने बैठ गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी मौजूद रहे।

 ⁠

पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहे के पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तीन लेयर की सुरक्षित दीवार बना ली है। यातायात पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्नीक की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेंडिंग कर दी है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को लिंक रोड़ की ओर डायर्वट किया गया है। नीट परीक्षा में पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और अग्निवीर योजना के मुद्दे को लेकर एनएसयूआई की ओर से यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years