ओबीसी और गुर्जर समाज की महापंचायत शुरू, आकाश गुर्जर को न्याय दिलाने की हो रही मांग
OBC Mahapanchayat in gwalior : जिले के फूलबाग मैदान में आज ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज की महापंचायत की शुरुआत हो चुकी है।
OBC Mahapanchayat in gwalior
ग्वालियर : OBC Mahapanchayat in gwalior : जिले के फूलबाग मैदान में आज ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज की महापंचायत की शुरुआत हो चुकी है। इस महापंचायत में ग्वालियर चंबल अंचल के ओबीसी, एससी एसटी वर्ग के लोग शामिल हुए हैं।
OBC Mahapanchayat in gwalior : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश में आकाश गुर्जर की हत्या होने के बाद से समाज में आक्रोश व्याप्त है। मृतक आकाश को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत में ओबीसी वर्ग के हित से जुड़े विषयों पर भी मंथन किया जाएगा। ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज की महापंचायत 24 घंटे की होने वाली है।

Facebook



