Omar Abdullah
MP Assembly Election Result 2023 : भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। मतगणना से पहले दोनों दल कांग्रेस और बीजेपी ने जीत का दावा किया था। वहीं अब रूझानों में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी तीन राज्य में सरकार बना सकती है। हालांकि अभी भी प्रत्याशी कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कई बीजेपी नेताओं ने जीत दर्ज भी कर ली है। वहीं निवास से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को करारी हार कर सामना करना पड़ा। वहीं राकेश सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत को भी करारी शिकस्त दी है।
MP Assembly Election Result 2023 : अलीराजपुर सीट से बीजेपी के नगर सिंह चौहान ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकेश पटेल को हराया है। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपना खाता खोल लिया है। कांग्रेस ने मंडला के बिछिया विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। यहाँ से कांग्रेस उम्मीदवार नारायण पट्टा ने बीजेपी के डॉ विजय आनंद मरावी को हराया है। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी निवास से हार गए है।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, “हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम सुन रहे थे कि कांग्रेस आसानी से जीत जाएगी।” छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जीतें… उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वे आखिर में आगे रहेंगे। लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे निराधार साबित हुए… मध्य प्रदेश में (बीजेपी के) 20 साल हो गए हैं। अब यह 5वां कार्यकाल है। यह सामान्य नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक बुलाई है। यह अच्छा है कि उन्हें 3 महीने बाद फिर से इसके बारे में याद आया…”
#WATCH | Udhampur, J&K: On BJP’s lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, National Conference Vice President and former J&K CM Omar Abdullah says, “We have to congratulate the BJP now because we were not expecting this. We were hearing that the Congress would easily… pic.twitter.com/qJmxN473Hm
— ANI (@ANI) December 3, 2023
इंडिया अलायंस के भविष्य पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, ”मैं कुछ नहीं कह सकता. राज्यों के चुनावों में इंडिया अलायंस की जो स्थिति है, अगर भविष्य में भी यही स्थिति रही तो हम नहीं रहेंगे.” खुद को बचाने में सक्षम… कांग्रेस मध्य प्रदेश की जमीनी स्थिति को समझ नहीं पाई। अगर उन्होंने 5-7 सीटें अखिलेश यादव को दे दी होती तो क्या हारतीं… वे तो हारे ही हैं। संभव है कि अगर अखिलेश यादव कुछ सीटें दी गईं, हम एमपी में खुद को थोड़ा बचा सके। अब नतीजे आ गए हैं…”
#WATCH | Udhampur, J&K: On the future of the INDIA Alliance, National Conference Vice President and former J&K CM Omar Abdullah says, “I cannot say anything. The situation of the INDIA Alliance in the state elections, if the same continues in the future, then we will not be able… pic.twitter.com/v00w301HlY
— ANI (@ANI) December 3, 2023