यूपी में साइकिल की निकली हवा, BJP की जीत को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया ऐतिहासिक जीत
UP Election result : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी को दी है
ग्वालियर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी को दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह बात स्पष्ट है कि देश में डबल इंजन की सरकार जनता की प्रगति, जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है। इस चुनाव के वातावरण में भी यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित कॉरिडोर के जरिये वापस लाया, यह भारत सरकार की एक अच्छी पहल थी, जिसकी हर जगह सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें: UP Assembly Election Result Live 2022: रुझानों में बीजेपी 80 सीटों पर आगे, SP दे रही टक्कर
इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा। देश में एक नई टेक्नोलॉजी को ऊंची उड़ान दी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Election Result Live 2022: ‘आप’ ने चौंकाया, कांग्रेस को पीछे छोड़ 43 सीटों पर बनाई बढ़त
इसी कड़ी में आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री गण उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही शाम को कांग्रेस के नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम सहित यह बड़े नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Facebook



