छठ महापर्व के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने किया घाटों का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर कही ये बात

On the occasion of Chhath Mahaparv, the cabinet minister inspected the ghats, said this about the preparations

छठ महापर्व के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने किया घाटों का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर कही ये बात

Vishwas sarang on kamalnath

Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 26, 2022 8:09 pm IST

cabinet minister inspected the ghats: भोपाल : 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे छठ महापर्व को लेकर राजधानी भोपाल में भी तैयारियां शुरू हो गयी है..खासतौर पर घाटों में होने वाली पूजा को लेकर व्यवस्था की जा रही है। छठ महापर्व को लेकर मप्र के कैबिनेट मंत्री और नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास सारंग ने भी आज घाटों का निरीक्षण किया और उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आस्था के पर्व को लेकर घाटों में व्यवस्था पूरी हो इस बात का हम पूरा ध्यान रख रहें है।

यह भी पढ़े; रूस ने यूक्रेन पर रॉकेट दागे, ‘डर्टी बम’ के दावे को दोहराया

cabinet minister inspected the ghats: मैंने पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है,साथ ही इस बार घाटों के पास अस्थाई वॉशरूम की भी व्यवस्था की जाएंगी ताकि पूजा करने आने वाली माताओं-बहनों को परेशानी न हों। इस निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं। बता दें कि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरूआत होंगी, 29 अक्टूबर को खरना, 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को और 31 अक्टूबर को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा।

 ⁠


लेखक के बारे में