दूषित पानी पीने से एक की मौत, 4 का इलाज जारी, नगर परिषद ने दी ये हिदायद
Contaminated Water: दूषित पानी पीने से एक की मौत, 4 का इलाज जारी, treatment of 4 continues, the city council gave this advice
बैतूल।Contaminated Water: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बैतूल बाजार नगर परिषद में दूषित पानी पीने के बाद एक बालिका की मौत हो गई। वहीं दो बालक व दो बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले के बाद जागी नगर परिषद ने पानी उबालकर पीने की हिदायत दी है। बारिश के मौसम के चलते कई जगहों पर दूषित पानी भर जाता है। जिसके चलते ऐसी घटना सामने आती है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



