Gwalior Road Accident News: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर
Gwalior Road Accident News: ग्वालियर में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24
- ग्वालियर में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।
- इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
- इस भीषण हादसे में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Gwalior Road Accident News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
Gwalior Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार सवार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे क सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
कार छोड़कर फरार हुआ चालक
Gwalior Road Accident News: पुलिस की टीम ने पंचनामा कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की टीम ने कार को जब्त कर लिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Facebook



