Publish Date - September 14, 2025 / 09:32 AM IST,
Updated On - September 14, 2025 / 09:32 AM IST
Palamu Naxal Encounter/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
पालमू जिले में कोबरा जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़
कोबरा के 209 बटालियन के जवान में नक्सलियों में मुठभेड़ जारी
अब तक 1 नक्सली का शव, इंसास ऑटोमैटिक हथियार बरामद
पलामू: Palamu News: झारखंड के पलामू जिले के मनातू जंगल में कोबरा के 209 बटालियन जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक टीएसपीसी के 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया गया है। Palamu Naxal Encounter
Palamu Naxal Encounter: घटनास्थल से एक नक्सली का शव और इंसास ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। अब तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का यह सर्च अभियान 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू को टारगेट कर शुरू किया गया था।
Palamu Naxal Encounter: इस ऑपरेशन में कोबरा और जगुआर यूनिट समेत अन्य सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की पकड़ लगातार मज़बूत होती जा रही है।