Bhopal News: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भरी हुंकार, कहा-बीजेपी डूबता जहाज, छोड़कर भागेंगे सभी दल

Bhopal News: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भरी हुंकार, कहा-बीजेपी डूबता जहाज, छोड़कर भागेंगे सभी दलOpposition parties meeting in Bangalore

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 12:10 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 12:44 PM IST

भोपाल: Opposition parties meeting in Bangalore आज बैंगलोर में विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है और इसको लेकर देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है। चुनावी राज्यों और 2024 के चुनाव में विपक्षी एकजुटता को लेकर पीसी शर्मा का कहना है कि अभी तो 25-30 दल इकट्ठे हो रहे हैं लेकिन, जैसे-जैसे 2024 का चुनाव आएगा, वैसे वैसे बीजेपी के डूबते जहाज को छोड़कर दल भागेंगे। 2004 में ही अटल जी की सरकार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए ने बेदखल किया था। एक बार फिर विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और इस बार भी आंकड़ा 4 का ही सामने आ रहा है।

Read More: Sukma News: शॉर्ट सर्किट की वजह से घरों में लगे बिजली के मीटर में लगी आग, चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल, मंत्री लखमा ने सुकमा कलेक्टर से फ़ोन पर मांगी मामले की जानकारी

Opposition parties meeting in Bangalore वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में हुए घोटाले को लेकर लगातार सियासत जारी है। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती को लेकर कांग्रेस ने कई सारे सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पटवारियों की जो भर्ती हुई है उसमें हमने पहले ही बताया था कि, 10 में से 7 लोगों का चयन कर दिया गया हर रोज घोटाले उजागर हो रहे हैं। अब शिक्षक भर्ती को लेकर मामला सामने आया है कि भर्ती में शासन ने कोर्ट जाने वाले लोगों को ही फॉर्म भरने का पात्र माना है। यह सरासर गलत है, इस भर्ती को सबके लिए ओपन किया जाना चाहिए।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें