गेहूं की फसल में पानी लगाने गए शख्स की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर, जानें क्या है माजरा

Deadly attack on father and son: Painful death of a person who went to water wheat crop, गेहूं की फसल में पानी लगाने गए शख्स की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर।

गेहूं की फसल में पानी लगाने गए शख्स की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर, जानें क्या है माजरा

Painful death of a person who went to water wheat crop, son's condition critical

Modified Date: January 29, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: January 29, 2023 10:20 am IST

Deadly attack on father and son: सतना। बीती रात खेत मे फसल की सिंचाई कर घर लौट रहे पिता पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में घायल पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र का सतना जिला अस्पताल में उपचार चल रहा।

READ MORE: दर्दनाक हादसा : एक ही झटके में तड़प-तड़पकर हुईं 25 लोगों की मौत, जानें मामला

दरअसल कोटर थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में संतोष परौहा और बुनकर मिश्रा के बीच पुरानी रंजिश थी। शनिवार रात बुनकर मिश्रा अपने बेटे हेमंत के साथ खेत मे गेहूं की फसल में पानी लगाने गए थे। वापस लौटते समय उनपर घात लगाए संतोष परौहा और उनके साथियों ने हमला कर दिया। हमला होने पर पिता पुत्र बाइक से गिर गए तभी आरोपियो ने लाठी डंडों ने जमकर पीटा और फरार हो गए।

 ⁠

READ MORE: मामूली सी बात पर बौखलाया पति, पत्नी के इन अंगों पर डाल दिया खौलता हुआ पानी, फिर जो हुआ..

घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पिता की मौत हो गई। बेटे हेमंत का उपचार चल रहा, वहीं सभी आरोपी फरार है। फिलहाल कोटर थाना पुलिस मामला पंजी बद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में