’72 घंटे में तुम्हारा खेल खत्म’, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बागेश्वर सरकार के भाई ने दी धमकी, दहशत में पूरा परिवार
Threat On Name Of Lawrence Bishnoi: '72 घंटे में तुम्हारा खेल खत्म', लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बागेश्वर सरकार के भाई ने दी धमकी
Threat On Name Of Lawrence Bishnoi
छतरपुर: Threat On Name Of Lawrence Bishnoi बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई किसी न किसी वजह से विवादों में रहते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने पूर्व दोस्त जीतू तिवारी को धमकी दी है। उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा कि “72 घंटे में तेरा खेल खत्म, लॉरेंस विश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना।
Threat On Name Of Lawrence Bishnoi आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी है। जिसके बाद उनका व्हाट्सएप चैट वायरल है। उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 72 घंटे में खेल खत्म करने की बात कही है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत की है। वहीं धमकी के बाद सालिग राम और उसके अन्य सभी साथी फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के भाई पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का अपने पूर्व के दोस्त जीतू तिवारी के साथ विवाद चल रहा था।
विवाद के बाद जीतू तिवारी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। उसमें जीतू तिवारी ने लिखा था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई का अब आस्तित्व खत्म कर दूंगा। मेरे पास ऐसे कई वीडियो हैं, जिससे धाम का आस्तित्व संकट में आ जाएगा। अब बागेश्वर धाम सरकार सतर्क रहें।

Facebook



