Panna News : सड़क विहीन गांव होने की वजह से नही हो रही लड़कियों की शादी, आखिर प्रशासन कब सुनेगा ग्रामीणों की फरियाद
Panna Today News : सड़क विहीन गांव होने की वजह से नही हो रही लड़कियों की शादी, आखिर प्रशासन कब सुनेगा ग्रामीणों की फरियाद
Aseem Srivastava made PCCF of Wildlife
Panna Today News : पन्ना। अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चौकिनपुरवा मे से 50 घरो के लगभग 200 से अधिक दबंग लोगों का रास्ता बंद कर दिया है ऐसे में यहां रह रहे बच्चियों के लिए तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता ना होने के चलते गांव की बच्चियों की शादी और पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है क्या कह रहे हैं ग्रामीण जरा आप भी सुनिए जननी और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हालांकि यह जमीन कुछ किसान के निजी स्वामित्व मैं आती है परंतु 70 साल से यह जमीन पर रास्ता था लेकिन अब इन किसानों ने रास्ता बंद कर दिया है और दूसरा रास्ता गांव में निकलने को नहीं है।
Panna Today News : पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद के ग्राम चौकीनपुरवा धर्मपुर ग्राम के सार्वजनिक आम रास्ता बंद किए जाने से लगभग 50 से अधिक घरों के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। पन्ना पहुंचकर जिले के मुखिया कलेक्टर से ग्राम के लोगों ने एक लिखित आवेदन देकर अपनी आपबीती सुनाई साथ ही कलेक्टर ने तुरंत ही अजय गढ़ एसडीएम को निर्देशित भी किया। परंतु 8 माह से भी अधिक समय हो गया अभी तक यह आम रास्ता नहीं खोला गया। हालांकि इस पूरे मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश परमार ने गंभीरता से लिया है और पन्ना कलेक्टर से बात की है पन्ना कलेक्टर ने अजयगढ़ एसडीएम को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द यह रास्ता खोलें जिससे आवागमन इस गांव तक सुनिश्चित हो और लोग आ जाता है।

Facebook



