Chaumukh Nath Mahadev In Panna: इस मंदिर में है चार मुंह वाला दुर्लभ शिवलिंग, हर एक का है अलग-अलग रूप, जुड़ी है धार्मिक मान्यता

Chaumukh Nath Mahadev In Panna: इस मंदिर में है चार मुंह वाला दुर्लभ शिवलिंग, हर एक का है अलग-अलग रूप, जुड़ी है धार्मिक मान्यता

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - March 8, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - March 8, 2024 / 01:13 PM IST

पन्ना।Chaumukh Nath Mahadev In Panna: चौमुख नाथ महादेव मंदिर का इतिहास ही अनोखा है। कहते हैं अति प्राचीन इस मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा का हर मुख अलग-अलग रूप वाला है। इस मंदिर के नीचे आज भी चमत्कारी मणि मौजूद है। बताया जाता है कि एक रात में बना था देवतालाब का शिव मंदिर।

Read More: Sahastralingam Mahadev: इस मंदिर में एक ही शिवलिंग पर समाहित है एक हजार शिवलिंग, सहस्त्रलिंगम महादेव के नाम से है प्रसिद्ध 

Chaumukh Nath Mahadev In Panna: चतुर्मुखी प्रतिमा में एक मुख भगवान के दूल्हे के वेष का है। इसको गौर से देखने पर भगवान के दूल्हे के रूप में दर्शन होते हैं। दूसरे मुख में भगवान अर्धनारीश्वर रूप में हैं। तीसरा मुख भगवान का समाधि में लीन स्थिति का है और चौथा उनके विषपान करने का है। प्रतिमा का सूक्ष्मता के साथ दर्शन करने पर सभी रूप उभरकर आते हैं। यह प्रतिमा अपने आप में अद्भुद है और दुर्लभ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp