Makar Sankranti Mela Viral Video/ Image Source: IBC24
पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से मकर संक्रांति के मेले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। चोरी के शक में एक अज्ञात व्यक्ति को लोगों ने लोहे के खंभे से रस्सियों से बांध कर अमानवीय व्यवहार किया। ( Makar Sankranti Mela Viral Video )इस पूरी घटना के दौरान पुलिस भी मौजूद थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रैपुरा थाना क्षेत्र में आयोजित मकर संक्रांति के साप्ताहिक मेले का है। ( Panna Viral Video )मेले के अंतिम दिन एक शख्स को लोगों ने मोबाइल और अन्य सामान चोरी के शक में लोहे के खंभे से रस्सियों से बांध दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना की सूचना डायल 112 को दी। हैरानी की बात यह थी कि लोग पुलिस की मौजूदगी में भी उसे बांधे रहे।
एडिशनल एसपी वंदना चौहान ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाकर कटनी भेजा। (Madhya Pradesh News )फिलहाल इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेना गलत है।