Reported By: Amit Khare
,Panna News | Photo Credit: IBC24
पन्ना: Panna News जिले से एक चौंकाने वाला और राहत भरा मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एच. एम. शर्मा ने एक युवक के पेट से करीब 500 ग्राम वजन की पथरी निकालकर उसकी 18 साल पुरानी पीड़ा का अंत कर दिया।
Panna News in Hindi जानकारी के मुताबिक, देवेंद्रनगर तहसील के इटवा ग्राम निवासी युवक बुद्ध सिंह पिछले करीब 18 वर्षों से पेशाब की नली में पथरी की गंभीर समस्या से जूझ रहा था। लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों और गलत इलाज के चलते उसे अब तक सही उपचार नहीं मिल पाया।जब पीड़ित युवक पन्ना स्थित रिटायर्ड सर्जन डॉ. एच. एम. शर्मा के निजी अस्पताल पहुँचा, तो शुरुआती जांच में खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए। जांच में युवक के शरीर में असामान्य रूप से बड़ी पथरी पाई गई, जो चिकित्सा के लिहाज से एक बेहद चुनौतीपूर्ण मामला था।
डॉ. शर्मा ने अपनी लंबी चिकित्सकीय अनुभव के दम पर इस जटिल ऑपरेशन को स्वीकार किया। हालांकि वे अपने करियर में 65 से 100 से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं, लेकिन यह पहला मामला था जिसमें 500 ग्राम की पथरी निकली। कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन को पूरी सावधानी और कुशलता के साथ अंजाम दिया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के बाद युवक की हालत स्थिर है और वह अब पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।