CM Shivraj attack on Kamal Nath
CM Shivraj attack on Kamal Nath: पन्ना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रही है। एक तरफ जहां प्रत्याशियों की सूची जारी होती ही टिकट को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ एक दूसरे पर पार्टियों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुखियां सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है। लेकिन, इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे। लेकिन, सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया।