Reported By: Amit Khare
,Farmer Found Diamond
Farmer Found Diamond : पन्ना। पन्ना में फिर एक गरीब किसान देशराज आदिवासी की किस्मत उस वक्त चमक उठी जब उसे खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला। जिसे देख किसान व उसकी पत्नी की खुशी के मारे झूम उठे। किसान देशराज आदिवासी निवासी गौरेया ककररहटी ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
वहीं इस पूरे मामले में हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिन्हे कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था और आज फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है और आगामी नीलामी में रखा जाएगा।