महिला ने भरी सभा में मंत्रीजी से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही सबके उड़ गए होश, सौंपा ज्ञापन
महिला ने भरी सभा में मंत्रीजी से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही सबके उड़ गए होश, सौंपा ज्ञापन! Lady Demands This to Minister
पन्ना: Lady Demands This to Minister खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज अपने कार्यकर्ताओं के बीच उनकी समस्याएं जानने पहुंचे थे। इस दौरान उनके सामने एक कार्यकर्ता ने ऐसी मांग रख दी कि वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हैरानी की बात ये है कि कार्यकर्ता अपनी मांग का ज्ञापन लेकर पहुंची थी। हालांकि बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन तो ले लिया, लेकिन हंसते हुए वहां से निकल गए।
Lady Demands This to Minister दरसअल एक महिला कार्यकर्ता ने मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के सामने मांग रखते हुए कहा कि सरकार जब विधवाओं को पेंशन देती है तो शादी नहीं करने वाली महिलाओं को क्यों नहीं? ऐसी महिलाओं को भी पेंशन दिया जाना चाहिए।

Facebook



