Panna News: लोकायुक्त टीम की छापामार कार्रवाई, इतने हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Panna News: लोकायुक्त टीम की छापामार कार्रवाई, इतने हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Panna News/ Image Credit: IBC24
- लोकायुक्त की टीम तहसीलदार के बंगले पर मारा छापा।
- रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।
- जमीन से जुड़ा है मामला।
पन्ना। Panna News: रैपुरा तहसील से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार के सरकारी बंगले पर छापामार कार्रवाई करते हुए उन्हें 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
दरअसल, दमोह निवासी कल्याण सिंह ने अपनी पत्नी की जमीन जो रैपुरा अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में है उस जमीन पर कब्जा दिलाने से संबंधित आदेश को लेकर तहसीलदार पर 9 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। पीड़ित पहले ही 4 हजार रुपये दे चुका था और शेष पैसे आज देने जा रहा था। इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तहसीलदार को ट्रैप किया।
Panna News: वहीं लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार को उनके बंगले पर 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता लाने की दिशा में यह कार्रवाई एक बड़ा कदम मानी जा रही है। फिलहाल तहसीलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Facebook



