Panna news: सिरफिर भतीजे ने दो चाचाओं पर दागी दनादन गोलियां.. वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सिरफिर भतीजे ने दो चाचाओं पर दागी दनादन गोलियां.. nephew fired indiscriminately and killed 2 uncles, Nephew killed two uncles
nephew fired indiscriminately and killed 2 uncles, Nephew killed two uncles
Nephew fired indiscriminately and killed 2 uncles: पन्ना। शांति का टापू कहा जाने वाला पन्ना जिला अंधाधुंध फायरिंग में हुई दो की मौत से एक बार फिर दहल उठा है। मामला पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम गोल्ही मुड़िया का है, जहां बीती रात एक सिरफिरे युवक के द्वारा अपने ही परिवार के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो चचाओं को मौत की नींद सुला दिया।
Read More: आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, कोर्ट परिसर में ड्यूटी के दौरान उठाया कदम
घटना के संबंध में मृतकों के परिजन देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात देवेंद्रनगर में रहने वाले नरेंद्र सिंह सेल्समैन उम्र 37 वर्ष अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने गांव आए हुए थे। जन्मदिन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया और नरेंद्र सिंह अपने भाई देवेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी भतीजे के द्वारा मौके पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई, जिससे नरेंद्र सिंह और बबलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: जल संकट से प्रशासन ने फेरी आंखें.. एक ही बोर से प्यास बुझा रही तीन बस्तियां
सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की विवेचना की जा रही है। इस घटना से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है। फिलहाल फायरिंग और हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

Facebook



