Panna news : पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन पी 234 ने दो नन्हे शावको को दिया जन्म
पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन पी 234 ने दो नन्हे शावको को दिया जन्म Tigress P 234 gives birth to two cubs
Panna Tiger Reserve: Tigress P 234 gives birth to two cubs
Panna Tiger Reserve: Tigress P 234 gives birth to two cubs, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और खुशखबरी सामने आई है। इस बार बाघिन पी 234 ने दो नन्हे शावको को जन्म दिया है। जिनकी फोटो अकोला बफर क्षेत्र के तालाब में गर्मी से राहत पाने के दौरान अपनी माँ के साथ अटखेलियां करते नजर आए। फील्ड डायरेक्टर ने प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी।
Read More: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही दुल्हन ने सरेआम किया ऐसा कांड…
बता दें की फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि दोंनो शावक तीन से चार माह के बताए जा रहे हैं और पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं। इसके पहले भी 4 मई को बाघिन पी 234 (23) ने भी दो शावको को जन्म दिया था। इसलिए पीटीआर में मई माह में चार नन्हे मेहमान आए हैं और बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Facebook



