Panna Rheft In Mobile Shop
अमित खरे, पन्ना।
Panna Theft In Mobile Shop: पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में चोरों का आतंक लगातार कायम है। आए दिन चोरी एवं लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे शातिर एवं बेखौफ चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बीती 9-10 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने अजयगढ़ के स्वामी विवेकानंद पार्क के सामने स्थित राज मोबाइल गैलरी का ताला तोड़कर आधा सैकड़ा से अधिक लाखों रुपए के मोबाइल बोरी में भरकर पार कर दिए हैं। दुकान संचालक शकील बेग की दुकान का लड़का सुबह जब दुकान की तरफ पहुंचा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि दुकान की शटर थोड़ी खुली थी ताले टूटे पड़े थे। जिसके बाद अंदर देखा तो मोबाइलों सहित काफी सामान गायब था।
Panna Theft In Mobile Shop: तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। मोबाइल शॉप संचालक शकील बेग के अनुसार चोरों के द्वारा दुकान में रखें लगभग आधा सैकड़ा कीमती मोबाइलों के साथ-साथ दराज में रखा आईफोन भी पार कर दिया है। लगभग 4 से 5 लाख के मोबाइल एवं सामग्री चोरी हुआ है। चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखे जा रहे हैं। अजयगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों एवं लूट की वारदातों से नगर वासियों के दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गई है, लेकिन पुलिस अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।