फ्लाइट में सीट के नीचे छिपाकर दुबई से 65 लाख का सोना ला रहा था शख्स, ऐसे आया कस्टम विभाग के गिरफ्त में
फ्लाइट में सीट के नीचे छिपाकर दुबई से 65 लाख का सोना ला रहा था शख्सः Passenger arrested with 1 kg 233 grams of gold at Indore airport
Congress to hold press conferences
इंदौर : सीमा शुल्क विभाग ने एयर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान वाले विमान की सीट के नीचे एक किलोग्राम से अधिक विदेशी छाप का सोना बरामद किया है। इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान में यात्री के भेष में सफर करने वाले तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है । विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तस्कर ने विमान की सीट के नीचे सोने के बिस्किटों की खेप छिपा रखी थी जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी जा रही है।
Read more : Shamshera’ करने से पहले रणबीर को पिता ऋषि कपूर ने दी थी ये चेतावनी, कहा था- ‘तू बहुत पछताएगा’
उन्होंने बताया कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार रात को गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपचंद (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्थान के झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है और सीमा शुल्क विभाग के खुफिया दस्ते ने उसे इंदौर के हवाई अड्डे पर संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की, तो सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
Read more : इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज
अधिकारी ने बताया,‘‘एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान एआई 904 हर शनिवार दुबई से इंदौर आती है। इसके डेढ़ घंटे बाद यही विमान घरेलू उड़ान के रूप में इंदौर से दिल्ली जाता है। शातिर तस्कर ने इसका फायदा उठाकर सोने की 1.233 किलोग्राम वजनी खेप विमान की सीट के नीचे छिपा दी थी।’’ उन्होंने बताया कि तस्कर की योजना थी कि उड़ान के दिल्ली पहुंचने पर वह सोने की खेप को सीट के नीचे से निकालकर इसे एक अन्य व्यक्ति के सुपुर्द कर देगा। अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग स्वर्ण तस्करी मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।

Facebook



