Corona Cases In Chhattisgarh
corona new varient speading very fast; भोपाल ; जहां एक ओर लोगों में दीपावली को लेकर उत्साह नजर आ रहा है और बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए है तो वहीं दूसरी ओर दबे कदमों से कोरोना के केस भी बढ़ने लगे है..दीपावली की खुशियों के बीच कोरोना के 2 नए वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी है जिसने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है..दरअसल देश में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 की दस्तक हो गयी है और इसे बाकी दूसरे सब वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है.यही सब वैरिएंट अक्टूबर की शुरूआत में चीन के शहरों में भी पाया गया था और अब तक यह अमेरिका,यूके,ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में भी पहुंच गया है।
यह भी पढ़े; महाराष्ट्र सरकार फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उपग्रहों का सहारा लेगी
corona new varient speading very fast; वहीं बात मप्र की करें तो फिलहाल प्रदेश में नए वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है पर धीरे-धीरे केसों की संख्या बढ़ रही है..पिछले 24 घंटों में 15 केस मिले है और अब तक एक्टिव केस की संख्या 113 हो गयी है.. आंकड़ों पर नजर डाले तो साफ नजर आता है कि इस महीने के दूसरे सप्ताह में केस मिलने की संख्या बढ़ी है और एक्टिव केस 100 के पार हुए है..वहीं कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर लोगों में लापरवाही अब भी देखने को मिल रही है..प्रदेश में भले ही साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके है पर 75% लोग ऐसे है जो पात्र होने के बाद भी बूस्टर डोज नहीं लगवा रहे है.. वहीं इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जो भी एडवायजरी है उसे हम फॉलो कर रहे है,प्रदेश में अब भी बूस्टर डोज मुफ्त में लगाएं जा रहे है..लोगों को भी अब थोड़ा सावधान रहना चाहिए।