Patwari Strike: सरकार बनते ही पूरी हो जाएगी पटवारियों की मांग, पूर्व सीएम ने किया बड़ा ऐलान
Patwari Strike: सरकार बनते ही पटवारियों की मांग होगी पूरी, पूर्व सीएम ने किया बड़ा ऐलान! Patwari ki mange puri hogi?
indefinite strike of employees
छिंदवाड़ा। Patwari ki mange puri hogi? मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में लगी हुई है, तो दूसरी ओर भाजपा के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर करीब 12 दिनों से हड़ताल पर है। इसी बीच आज पूर्व सीएम कमलनाथ उनके धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटवारी संघ से मुलाकात की।
Patwari ki mange puri hogi? पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 3 महीने आपको इंतजार करना होगा। जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, पटवारियों की मांग पूरी हो जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि आपकी 25 साल पुरानी मांग पूरा किया जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन का भी फायदा दिया जाएगा।
गौरतलब है प्रदेश के सैकड़ो पटवारी 28 अगस्त से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर बैठे हुए हैं। हड़ताल में शामिल पटवारियों को कहना है यदि शिवराज सरकार पटवारी की मांगो को जल्द ही अमल नहीं करती है, ऐसी स्थिति में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Facebook



