MP News : कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कही ये बात..
Jitu Patwari becomes new PCC chief of MP: हम समूह नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी इन 5 सालों में सकारात्मक रिजल्ट देगी।
MP Congress Baithak
इंदौर। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश के युवाओं की आशाओं को मूर्ति रूप कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देगी। साथ ही साथ राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और मध्य प्रदेश के सारे वरिष्ठ व युवा साथी के सहयोग और मार्गदर्शन से एक छोटे से सामान्य कार्यकर्त्ता को मध्य प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए में उन्हें धन्यवाद देता हूं।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी के निवास पर जश्न का माहौल था। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं इस भावनाओं को जानता हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस की आईडियोलॉजी कैसे घर-घर पहुँचाई जाए इस पर काम करना है। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा हो इस भावना की चुनौती को में और पूरे कार्यकर्ता एहसास करते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार बनी है नई सरकार में जो प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी दी गई है जिसमें किसानों के समर्थन मूल्य, लाडली बहन की 3000 हज़ार रूपए, धान के दाम और 2 लाख नौकरियां यह जन जन की भावना वोट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को दिया है उसे वह पूर्ण करें।
ही जीतू पटवारी ने कहा कि इसमें कांग्रेस किस तरह से विपक्ष की भूमिका निभाएगा इन सब भावनाओं के साथ में एक बार फिर सबको धन्यवाद। उमंग सिंगार को लेकर उन्होंने कहा कि उमंग सिंगार युवा साथी है मेरे दोस्त हैं और मेरे परिवार का साथी है जो भरोसा विधायकों ने और जो भरोसा कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने हम दोनों पर जताया है। हम समूह नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी इन 5 सालों में सकारात्मक रिजल्ट देगी।
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नवागत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि स्वाभाविक बात है कि अभी विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की हार हुई है। आने वाले समय में कांग्रेस के विचारधारा को घर-घर और जन-जन तक और मध्य प्रदेश के मन में कैसे लेकर जाए उसके लिए भरकस प्रयास करेंगे। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी हमारे नेता है उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस पार्टी लोकसभा या आने वाले विधानसभा चुनाव हो इसमें सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से कांग्रेस चलेगी। जीतू पटवारी ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि किसी भी तरह की गुटबाजी कांग्रेस के इतिहास में समाप्त हो गई है। किसी भी तरह की गुटबाजी या तेरा मेरा का भाव कांग्रेस पार्टी में समाप्त हो जाता है।

Facebook



