बूथ कमेटी बनाने में यूथ कांग्रेस ने नहीं दिखाई सक्रियता, बैठक में नाराज हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताई है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा में बूथ कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे।

बूथ कमेटी बनाने में यूथ कांग्रेस ने नहीं दिखाई सक्रियता, बैठक में नाराज हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

Kamalnath tweet

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: April 4, 2022 3:46 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताई है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा में बूथ कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे। लेकिन यूथ कांग्रेस अब तक सिर्फ 25 विस में ही बूथ तैयार कर पाई है। जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ में नाराजगी जाहिर की है।

Read more :  आधारकार्ड में नाम की जगह लिखा ‘मधु का पांचवां बच्चा’, स्कूल ने नहीं दिया प्रवेश

बैठक के दौरान उन्होंने कहा की यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल जाने से डरते है। काम से ज्यादा तो एक दूसरे की शिकायत लेकर आते है। 65 हजार बूथ में से सिर्फ 14000 पर ही 1 बूथ 5 यूथ खड़े हुए है। कई जिलों के जिला अध्यक्ष और कई विधानसभा अध्यक्ष निष्क्रिय है।

 ⁠

Read more :  मालकिन पर आया नौकर का दिल.. मालिक बन रहा था रोड़ा, FB पर दोस्ती कर मिलने बुलाया और गोली मारकर कर दी हत्या 

उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान से अनुरोध है इन जैसे कार्यकर्ताओ को बाहर का रास्ता दिखा दे। बिना यूथ कांग्रेस के कांग्रेस का कोई अस्तिव नहीं है। अगर बड़े ब्लॉक नहीं बना पाए रहे हो तो मंडल सेक्टर बनाए। ज्यादा से ज्यादा मेम्बरशिप पर ध्यान दे। तभी पार्टी ठीक तरीके से चुनाव लड़ सकती है
फेसबुक और व्हाट्सएप्प की राजनीति से ऊपर उठे और काम करें।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।