Shivpuri News: जूता छिपाई की रस्म दौरान आपस में भिड़े दो पक्षों के लोग, फिर दूल्हे ने तलवार निकालकर मचाया उत्पात, अब वायरल हुआ वीडियो

Shivpuri News: जूता छिपाई की रस्म दौरान आपस में भिड़े दो पक्षों के लोग, फिर दूल्हे ने तलवार निकालकर मचाया उत्पात, अब वायरल हुआ वीडियो

Shivpuri News: जूता छिपाई की रस्म दौरान आपस में भिड़े दो पक्षों के लोग, फिर दूल्हे ने तलवार निकालकर मचाया उत्पात, अब वायरल हुआ वीडियो

Shivpuri News

Modified Date: November 15, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: November 15, 2025 9:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवपुरी में शादी के दौरान जूता छुपाई की रस्म पर विवाद
  • साली को नेग में कम पैसा मिलने से दुल्हन पक्ष नाराज
  • दूल्हे ने तलवार निकालकर उत्पात मचाया

शिवपुरी: Shivpuri News देश में दिवाली के बाद अब शादियों के सीजन शुरू हो चुके हैं। कई हिस्सों में इन दिनों जमकर शादियां हो रही है। वहीं दूसरी ओर शादियों में कई प्रकार की घटनाएं भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है। जहां जूता छुपाई के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी भी हो गई।

Violence During Marriage साली को कम पैसा मिलने दुल्हन पक्ष नाराज

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कैनेरा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां एक बारात आया था। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया। जिसके बाद शादी की रस्में निभाई जा रही थी। इसी दौरान एक रस्म भी होता है जूता छुपाई का। तभी जूता छुपा के नेग में साली को कम पैसा मिलने दुल्हन पक्ष नाराज हो गए। तभी देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी और लात घूसे चलने लगे।

इसी दौरान दूल्हे ने तलवार ​निकाल दिया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। ये नाजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। इस दौरान दुल्हन की बहन नेग का कम पैसा मिलने से रो रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।