Ujjain News: गरबा पंडालों में दूसरे धर्मों के लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, सांसद ने कहा- नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई
Ujjain News: सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि गरबा पंडालों में दूसरे धर्म के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
Ujjain News/Image Credit: IBC24
- नवरात्रि महापर्व की शुरुआत से पहले उज्जैन गरबा आयोजनों को लेकर माहौल गरमा गया है।
- इस बार सुरक्षा और सख्ती के साथ परंपरा निभाई जाएगी।
- गरबा आयोजन को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा बयान दिया है।
Ujjain News: उज्जैन: नवरात्रि महापर्व की शुरुआत से पहले उज्जैन और आसपास के इलाकों में गरबा आयोजनों को लेकर माहौल गरमा गया है। इस बार सुरक्षा और सख्ती के साथ परंपरा निभाई जाएगी। इसी बीच उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि गरबा पंडालों में दूसरे धर्म के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यदि कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
आधार, कलावा और टीका से होगी पहचान
Ujjain News: सांसद फिरोजिया ने कहा कि अब गरबा पंडालों में युवकों को प्रवेश देने से पहले उनकी पहचान की जांच होगी। “आधार कार्ड, हाथ में कलावा और माथे पर टीका देखकर ही प्रवेश मिलेगा। दूसरे धर्म के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है और इस बार भी नियम तोड़े गए तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।” पुलिस और आयोजक हुए सख्त नवरात्रि की तैयारियों के बीच पुलिस प्रशासन ने भी गरबा पंडालों की सुरक्षा बढ़ा दी है। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अंदर न जाने दिया जाए। कई आयोजक समितियां अब पंडाल में एंट्री से पहले पहचान पत्र अनिवार्य कर रही हैं।
नागदा में तलवार के साथ गरबा अभ्यास
Ujjain News: नागदा के पंडित दीनदयाल चौराहे पर इस बार विशेष आयोजन देखने को मिलेगा। यहां पर युवतियां हाथों में तलवार लेकर गरबा खेलने का अभ्यास कर रही हैं। आयोजकों के मुताबिक, गरबा के दौरान विशेष प्रस्तुतियों में इन ग्रुप्स की बालिकाएं भाग लेंगी। आयोजकों का कहना है कि– “लगातार हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है और लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में युवतियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और गरबे में परंपरागत तरीके से तलवार का प्रदर्शन कराया जाएगा।”
गरबा पंडालों में बढ़ेगी निगरानी
Ujjain News: उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में बड़े गरबा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। आयोजकों को निर्देश मिला है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जाए। नवरात्रि महापर्व की आस्था और परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस बार उज्जैन में गरबा आयोजन सुरक्षा और सख्ती के साथ किए जाएंगे। सांसद अनिल फिरोजिया का साफ कहना है कि गरबा पंडालों में केवल हिंदू धर्म के लोग ही प्रवेश पाएंगे, और पहचान के लिए आधार कार्ड, कलावा व टीका जरूरी होंगे। नागदा में तलवार के साथ गरबा की तैयारी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Facebook



