Rohini Acharya Unfollows Family: बेटे तेज प्रताप यादव के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य होगी पार्टी और परिवार से बाहर!.. ‘एक्स’ पर पूरे परिवार को किया Unfollow!..

राज्य की सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने ऐसा लग रहा है जैसे राजद के भीतर अब बड़ा और गंभीर आंतरिक संघर्ष होने वाला है। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘यह मतभेद नहीं बल्कि बड़ा संघर्ष है, जिसकी ओर राजद बढ़ रही है।

Rohini Acharya Unfollows Family: बेटे तेज प्रताप यादव के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य होगी पार्टी और परिवार से बाहर!.. ‘एक्स’ पर पूरे परिवार को किया Unfollow!..

Rohini Acharya Unfollows Family || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 21, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: September 21, 2025 1:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोहिणी ने सभी को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया
  • आत्मसम्मान को लेकर भावुक पोस्ट साझा किया
  • तेज प्रताप ने बहन को बताया पूजनीय

Rohini Acharya Unfollows Family: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में कलह की आशंका है। पार्टी प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य की ओर से आए संकेतों ने इस अटकल को हवा दी है।

पूरे परिवार को किया अनफॉलो

बिहार की राजनीति में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है। रोहिणी ने अपने पूरे परिवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है। फिलहाल, वह केवल तीन लोगों को ही फॉलो कर रही हैं। इस कदम के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों पर राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं।

क्या लिखा रोहिणी आचार्य ने?

तेज प्रताप इस साल की शुरुआत में लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निष्कासन के बाद से ही नाराज हैं। वहीं, राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाली आचार्य ने पिछले कुछ दिनों में कई रहस्यमय ट्वीट कर लोगों को हैरान कर दिया है। शुक्रवार को 47 वर्षीय आचार्य ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने बेटी और बहन के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी। न तो मैं किसी पद की लालसा रखती हूं और न ही मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है।’’ एक और पोस्ट में, उन्होंने वह वीडियो साझा किया जो 2022 में उनके पिता की जान बचाने वाली सर्जरी के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाते समय शूट किया गया था। उन्होंने लिखा, ‘‘जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं , बेखौफी – बेबाकी – खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है।’’

 ⁠

कौन है रोहिणी आचार्य?

Rohini Acharya Unfollows Family: चिकित्सा स्नातक आचार्य ने गृहिणी हैं और सिंगापुर में अपने पति के साथ रहती थी। वह पहली बार 2022 में सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अपने पिता को गुर्दा दान किया। पिछले वर्ष उन्होंने सारण लोकसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहीं। इसके बाद कुछ समय तक राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने के बाद, पिछले महीने वह फिर से सार्वजनिक मंच पर नजर आईं जब उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हिस्सा लिया।
कयास लगाए जा रहे थे कि आचार्य आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला।

तेज प्रताप यादव आये समर्थन में

इस बीच, तेज प्रताप ने अपनी बहन के समर्थन में खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘रोहिणी मुझसे बहुत बड़ी हैं। बचपन में मैंने उनकी गोद में खेला है। जो बलिदान उन्होंने दिया, वह किसी भी बेटी, बहन और मां के लिए कठिन है। उन्होंने जो पीड़ा व्यक्त की है, वह जायज है।’’ पूर्व मंत्री और भगवान कृष्ण के भक्त तेज प्रताप ने अपने अंदाज में कहा, ‘‘मैं इस पूरे प्रकरण में अपनी बहन के साथ हूं। जो भी उनका अपमान करेगा, उसे सुदर्शन चक्र का सामना करना होगा।’’

Rohini Acharya Unfollows Family: राज्य की सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने ऐसा लग रहा है जैसे राजद के भीतर अब बड़ा और गंभीर आंतरिक संघर्ष होने वाला है। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘यह मतभेद नहीं बल्कि बड़ा संघर्ष है, जिसकी ओर राजद बढ़ रही है। लालू प्रसाद का परिवार हरियाणा से आए एक घुसपैठिए से हिल गया है।’’ उन्होंने यह कटाक्ष तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय यादव पर किया और आरोप लगाया कि उनकी ‘‘अहंकारपूर्ण और हठी प्रवृत्ति’’ के कारण लालू प्रसाद की संतानों में असंतोष हैं।

ये भी पढ़ें: GST Reduction in India: 40 रुपये तक सस्ती हुई घी.. इस कंपनी ने करीब 700 प्रोडक्ट्स के कीमतों में की कमी 

ये भी पढ़ें: GST 2.0 On Car And Bike: नवरात्रि के पहले दिन से कार और दोपहिया वाहन की कीमतों में आएगी कमी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown