Tata Punch Facelift: Tata Punch Facelift लॉन्च होने से पहले ही मचा रही है धूम… देखें इसका नया लुक और एडवांस फीचर्स

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से स्पष्ट है कि Tata Punch फएसलिफ्ट का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रक वर्जन से प्रेरित होगा, जिसमें मॉडर्न लुक और नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, जो इसे और आकर्षक बनाएंगे।

Tata Punch Facelift: Tata Punch Facelift लॉन्च होने से पहले ही मचा रही है धूम… देखें इसका नया लुक और एडवांस फीचर्स

(Tata Punch Facelift, Image Credit: Tata Motors)

Modified Date: September 21, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: September 21, 2025 1:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लॉन्च टाइमलाइन: अक्टूबर 2025 (त्योहारी सीजन में)
  • डिजाइन: EV से प्रेरित लुक, नए LED हेडलैंप्स और ग्रिल
  • इंटीरियर: 10.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर

नई दिल्ली: Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स एक बार फिर SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका करने जा रही है। इस बार कंपनी की पॉपुलर माइक्रो SUV Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन काफी चर्चा में है। जिसे त्योहारों के सीजन में लॉन्च किए जानें की तैयारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को अक्टूबर 2025 में बाजार में उतारा जा सकता है।

डिजाइन में मिलेगा बड़ा बदलाव

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वारों से स्पष्ट यह संकेत मिलते हैं कि Tata Punch फेसलिफ्ट का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से प्रेरित होगा। इसमें स्लिम LED हेडलैंप्स, नई फ्रंट ग्रिल और फ्रेश बंपर डिजाइन जैसी स्टाइलिश अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें C-शेप DRLs और नए अलॉय व्हील्स दिए जाने की संभावना है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और यूथ-फ्रेंडरी लुक देंगे।

इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक

नई Tata Punch का केबिन पहले से ज्यादा टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो बेहतर विजुअल और यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके साथ ही SUV में फुली डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जो ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह पर दिखाएगा।

 ⁠

कीमत में हो सकता है इजाफा

वर्तमान में Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये से 10.32 लाख रुपये के बीच है। लेकिन नए डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि इसके मौजूदा वैरिएंट्स – Pure, Pure (O), Adventure S, Adventure+ S और Creative+ फेसलिफ्ट में भी जारी रह सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।