Reported By: Vijendra Pandey
,Mhow Latest Update | Source : IBC24 File Photo
जबलपुर। MP Latest Political News: मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को नसीहत दे डाली है। जो बिके थे वो चले गए वाले हरीष चौधरी के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होने कहा कि हरीष चौधरी अभी नए आए हैं वो अपनी अकड़ को छोड़ें और पहले प्रदेश की आबो-हवा और राजनीति को समझें। आज जबलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी की दुकान और शोरुम और दुकान दोनों बंद हो गए हैं उसमें आज भी इतनी अकड़ है।
सारंग ने कहा कि कांग्रेस को ये सोचना चाहिए कि उसके लोग उसका साथ छोड़कर क्यों चले गए लेकिन कांग्रेस के पास ना नेता हैं, ना नीयत और ना नीति। विश्वास सारंग ने कहा कि जो नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए वो देश के प्रति कृतज्ञता जताना चाहते थे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश को नहीं चला सकती। उसको विचार करना चाहिए कि उसकी गति खराब क्यों हो रही।
आज जबलपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ में स्नान ना करने पर राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के खिलाफ तीखे बयान दिए। सारंग ने कहा कि इसाई धर्म से निकाल दिए जाने के डर और इटली से अनुमति ना मिलने की वजह से ही शायद नेहरु परिवार ने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई। विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाले राहुल और उल्टी आरती घुमाने वाले प्रियंका हिंदू होने का सिर्फ ढकोसला करते हैं ये बात उनके महाकुंभ में स्नान ना करने से साबित हो गई है। सारंग ने कहा कि राहुल गांधी माथे पर त्रिपुण्ड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करते हैं लेकिन अगर वो हिंदू हैं तो ये बात उन्हें महाकुंभ पहुंचकर साबित भी करनी थी।
#WATCH जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,”राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। प्रियंका गांधी गंगा मैया की उलटी आरती उतारती हैं और कहती हैं मैं हिंदू हूं। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं भारत की बहू बन गई लेकिन 66 करोड़ लोग गए उसमें… pic.twitter.com/wOk8uVxgO1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025