MP Latest Political News: ‘ईसाई धर्म से निकाल दिए जाने का डर..’ इटली से नहीं मिली होगी महाकुंभ में जाने की अनुमति, मंत्री विश्वास सारंग ने गांधी परिवार पर बोला हमला

MP Latest Political News: आज जबलपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ में स्नान ना करने पर राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के खिलाफ तीखे बयान दिए।

Mhow Latest Update | Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • विश्वास सारंग ने महाकुंभ में स्नान ना करने पर राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के खिलाफ तीखे बयान दिए।
  • सारंग ने कहा कि इसाई धर्म से निकाल दिए जाने के डर महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई।
  • सारंग ने कहा कि राहुल गांधी माथे पर त्रिपुण्ड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करते हैं।

जबलपुर। MP Latest Political News: मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को नसीहत दे डाली है। जो बिके थे वो चले गए वाले हरीष चौधरी के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होने कहा कि हरीष चौधरी अभी नए आए हैं वो अपनी अकड़ को छोड़ें और पहले प्रदेश की आबो-हवा और राजनीति को समझें। आज जबलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी की दुकान और शोरुम और दुकान दोनों बंद हो गए हैं उसमें आज भी इतनी अकड़ है।

read more: Braj Holi 2025 Schedule: ब्रज में होली का उत्सव शुरू.. मथुरा-वृंदावन में धूमधाम से खेली जाएगी फाग, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

सारंग ने कहा कि कांग्रेस को ये सोचना चाहिए कि उसके लोग उसका साथ छोड़कर क्यों चले गए लेकिन कांग्रेस के पास ना नेता हैं, ना नीयत और ना नीति। विश्वास सारंग ने कहा कि जो नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए वो देश के प्रति कृतज्ञता जताना चाहते थे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश को नहीं चला सकती। उसको विचार करना चाहिए कि उसकी गति खराब क्यों हो रही।

सारंग का गांधी परिवार पर निशाना

आज जबलपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ में स्नान ना करने पर राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के खिलाफ तीखे बयान दिए। सारंग ने कहा कि इसाई धर्म से निकाल दिए जाने के डर और इटली से अनुमति ना मिलने की वजह से ही शायद नेहरु परिवार ने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई। विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाले राहुल और उल्टी आरती घुमाने वाले प्रियंका हिंदू होने का सिर्फ ढकोसला करते हैं ये बात उनके महाकुंभ में स्नान ना करने से साबित हो गई है। सारंग ने कहा कि राहुल गांधी माथे पर त्रिपुण्ड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करते हैं लेकिन अगर वो हिंदू हैं तो ये बात उन्हें महाकुंभ पहुंचकर साबित भी करनी थी।

 

जबलपुर में विश्वास सारंग ने हरीश चौधरी पर क्या बयान दिया?

विश्वास सारंग ने हरीश चौधरी के 'जो बिके थे वो चले गए' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश चौधरी को पहले प्रदेश की राजनीति और आबो-हवा को समझना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ना नेता हैं, ना नीति और ना नीयत।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में विश्वास सारंग ने क्या कहा?

विश्वास सारंग ने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए, वे देश के प्रति कृतज्ञता जताना चाहते थे। उन्होंने कांग्रेस को यह भी सलाह दी कि उसे यह सोचना चाहिए कि उसके लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं।

विश्वास सारंग ने गांधी परिवार पर क्यों निशाना साधा?

विश्वास सारंग ने गांधी परिवार के महाकुंभ में स्नान ना करने पर तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि शायद राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी को इटली से अनुमति ना मिलने और अपने धर्म को लेकर डर के कारण महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई।

विश्वास सारंग ने गांधी परिवार के हिंदू होने पर क्या कहा?

विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंदू होने का सिर्फ ढकोसला करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी त्रिपुण्ड लगाकर हिंदू वोटरों को भ्रमित करते हैं, लेकिन महाकुंभ में स्नान न कर के उन्होंने अपनी असलियत साबित कर दी।

जबलपुर में हाल ही में क्या हुआ था?

जबलपुर में हाल ही में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी और गांधी परिवार पर तीखा हमला किया।