Jabalpur: चुनाव से पहले बदलेगी सड़कों की तस्वीरें, कायाकल्प अभियान के तहत सीएम ने 25 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर
Pictures of roads will change before elections, CM transferred Rs 25 crore : शहर की 10 बड़ी खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा
CM transferred Rs 25 crore ; जबलपुर – जर्जर सड़को को मुद्दा बनाकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली शिवराज सरकार ने चुनाव से पहले खस्ताहाल सड़को की सूरत बदलने आज से कायाकल्प अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 750 करोड़ की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा,आज से शुरू हुए नगरीय निकायों में सड़कों के कायाकल्प अभियान जबलपुर के मानस भवन में आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.66 पर
सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए
CM transferred Rs 25 crore under rejuvenation campaign: जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरुआत की। इस वर्चुअल कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर अन्नू,नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज,नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल समेत निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।
शहर की 10 बड़ी खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा
CM transferred Rs 25 crore : इस राशि से शहर की लगभग 10 बड़ी खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा,यह प्रस्ताव लंबे समय से राज्य शासन के पास लंबित पड़ा था। जिसे अब स्वीकृत कर राशि भेजी गई है,नगर निगम आयुक्त एसजी वानखेड़े ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत तुरंत शहर की सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पहले से की जा चुकी हैं।

Facebook



