प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री किया गया दर्ज, बढ़ने लगी ठिठुरन
Pink cold knocked in the state, the minimum temperature was recorded at 16.8 degrees, the chill started increasing
cold started increasing in madhya pradesh; इंदौर : इंदौर सहित मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है..गुलाबी ठंड के साथ ही अब मौसम ने ठंडक घोल दी है। हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के चलते इसका असर मप्र में भी दिखाई दे रहा है। इंदौर में अगले चार महीने में दिन का तापमान से ज्यादा रहेगा और रात का तापमान सामान्य से कम रहने वाला है..वही इस बार कड़ाके की ठंड भी बनी रहेगी। दरअसल,अक्टूबर,नवंबर और दिसम्बर ये तीन महीने पोस्ट मानसून के माने जाते हैं,जिसमें ठंड धीरे-धीर शुरू होती है,जबकि ठंड का पीक जनवरी-फरवरी में आता है।
यह भी पढ़े: कन्नौज में हिंसक बवाल के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
शहर में तापमान 31 डिग्री किया गया दर्ज
cold started increasing in madhya pradesh; आमतौर पर मानसून की विदाई सितम्बर के आखिरी हफ्ते में होती है,लेकिन इस बार 14 से 15 अक्टूबर के बीच मानसून की विदाई हुई,इसमें भी 7 दिन बारिश हुई है और अब गुलाबी ठंड शुरू हो गई है..नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ की संख्या बढ़ेगी। पहले जहां पश्चिमी विक्षोभ मानसून काल में 12 से 14 आते थे,वहीं इस बार 15 से 20 पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। इस वजह से इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है..वर्तमान में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.8 डिग्री दर्ज किया गया तो वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है।

Facebook



