हितग्राहियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की तीसरी किस्त, जल्द ही प्रदेश के इन लोगों को मिलेगा ये फायदा
PM Awas Yojana 852 शहरी आवासों के लिए 4 करोड़ की तीसरी किस्त जारी PM आवास योजना (शहरी) के निर्माणाधीन आवासों को पूरा करने
PM Awas Yojana in Chhattisgarh
PM Awas Yojana: लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि हितग्राहियों के लिए तीसरी किस्त जारी हो गई है। शिवराज सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने के लिए 4 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की तीसरी किस्त जारी की गई है। यह राशि विभिन्न नगरीय निकायों में निर्माणाधीन 852 आवासों को पूरा करने के लिए जारी की गई है। साथ ही निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंने के निर्देश जारी किए गए है।
पहले 24 करोड़ 99 लाख रूपये हुए थे स्वीकृत
PM Awas Yojana: इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बीएलसी घटक की परियोजनाओं के लिए जियो टेगिंग के आधार पर 2472 हितग्राहियों को आवास के लिए 24 करोड़ 99 लाख रूपये स्वीकृत किये गए थे। 1769 हितग्राहियों को 17 करोड़ 69 लाख रूपये उनके बैंक खाते में अंतरित करने की स्वीकृति दी गयी। जिन 703 हितग्राहियों ने आवास का कार्य लिंटल स्तर तक पूरा कर लिया है, उन्हें द्वितीय किश्त की राशि 7 करोड़ 3 लाख रूपये उनके खाते में ट्रांसफर करने की स्वीकृति जारी की गयी थी।

Facebook



