पीएम मोदी के रोड शो पर बारिश का साया, प्रस्तावित रोड शो हो सकता है कैंसिल, यहां होना था शक्ति प्रदर्शन
PM modi bhopal road show may cancel पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो पर बारिश का साया, बदले मौसम के चलते रोड शो हो सकता है कैंसिल
PM modi bhopal road show may cancel
PM modi bhopal road show may cancel: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैष लेकिन पीएम के दौरे पर बारिश के बाद मंडरा रहें है। हाल ही में पीएम मोदी के रोड शो को मंजूरी मिली थी लेकिन एक बार फिर पीएम का रोड जशो कैंसिल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभैग ने भारी बारिश के चेतावनी जारी की है।
PM modi bhopal road show may cancel: बीते दिन से राजधानी भोपाल में काले बादलों ने डेरा डाल लिया है। झमाझम बारिश का भी दौर लगातार चालू है। इसी बीच कल पीएम मोदी का भोपाल आगमन है। पीएम यहां वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे साथ ही बीजेपी द्वारा आयोजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम के प्रोग्राम में राजभवन से लेकर लालपरेड ग्राउंड के बीच 300 मीटर का रोड शो भी प्रस्तावित था लेकिन मौसम को देखते हुए अब ये शो कैंसिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजधानी दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भाजपा नेता की गर्लफ्रेंड, मल्टी आर्गन हुए फेल, हालात नाजुक

Facebook



