Today Live News & Updates 7th April 2024 : जबलपुर में शुरू हुआ पीएम मोदी मेगा रोड शो, प्रधानमंत्री की झलक देखने उमड़ी भीड़
Today Live News & Updates 7th April 2024: PM Modi is coming to Jabalpur to practice great skills, road show will start shortly.
Today Live News & Updates 7th April 2024
जबलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो करेंगे। (PM Modi’s road show in Jabalpur today) प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। एक घंटे की रोड शो के दौरान सुरक्षा की कमान 20 आईपीएस अधिकारी तथा तीन हजार जवान संभालेंगे। पीएम मोदी डुमना एयरपोर्ट पहुंच चुके है। पीएम मोदी का सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी का रोड़ शो हुआ शुरू….
CM Sai Today Program : सीएम साय का जशपुर दौरा आज, कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
Today Live News & Updates 7th April 2024
Today Live News & Updates 7th April 2024: बता दें कि प्रधानमंत्री का रोड शो शाम छह बजे सरदार भगत सिंह चौक से प्रारंभ होगा। रोड शो 1.2 किलोमीटर लंबा होगा और छोटी लाइन फाटक में समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए एक घंटा का समय निर्धारित किया गया है। रोड शो के सुरक्षा व व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। (PM Modi’s road show in Jabalpur today) सड़क पर हर पांच मीटर की दूरी पर एलईडी बल्ब लगाये गये हैं। इसके अलावा पुरानी बिल्डिंग को कपड़ों से ढक दिया गया है। रूट के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है। बैरिकेट के अंदर सुरक्षा तथा बाहर जनता रहेगी।

Facebook



